देवरिया।
खबर देवरिया जिले से है जहां दरवाजे पर खड़ी स्कॉर्पियो का प्रदेश के दूसरे जिले के एक टोल प्लाजा पर टैक्स कट गया। इसकी जानकारी जब वाहन स्वामी को मोबाईल पर आए मैसेज से जैसे ही हुई उनके होश उड़ गए । आनन-फानन में वह गाड़ी के तरफ दौड़े की कहीं मेरी गाड़ी चोरी तो नहीं हो गयी ,लेकिन देखा कि गाड़ी और फास्ट टैग लगा नम्बर प्लेट सुरक्षित है । उन्होंने इसकी शिकायत फास्ट टैग के कंपनी से की है ।
आपकों बता दे कि देवरिया शहर के रहने वाले सतीश सिंह के पास एक स्कॉर्पियो चार पहिया वाहन है, जो पिछले एक सप्ताह से उनके अपने आवास पर खड़ी है । बीते 17 जुलाई दिन बुधवार को सुबह 08 बजकर 24 मिनट पर उनके मोबाइल पर अयोध्या जिले के रौनाही टोल प्लाजा से टोल टैक्स के रुप में 120 रूपए कटने का मैसेज आया ,तो उनके होश उड़ गए । वाहन चोरी के अंदेशे में वह जल्दी जल्दी घर पहुंचे, तो देखा कि स्कॉर्पियो गाड़ी UP 52 BK 1666 घर पर सुरक्षित खड़ी है और फास्ट टैग लगा नंबर प्लेट भी सही सलामत है । आनन फानन में उन्होंने फास्ट टैग कंपनी के टोल फ्री नंबर पर इसकी शिकायत की । फास्ट टैग कंपनी के सर्विस सेंटर से य़ह बताया गया कि यह त्रुटिवश हुआ है जो भी रकम टोल टैक्स के रुप में कटा है, वह 15 दिनों के अंदर आपको वापस मिल जाएगा। यह सुनकर वाहन स्वामी ने राहत की सांस ली।