Thursday, April 3, 2025
Home Breaking-News पटरी से उतरे डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बे, 4 की मौत, कई घायल

पटरी से उतरे डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बे, 4 की मौत, कई घायल

by POOJA BHARTI
0 comment

लखनऊ।

  10 coaches of Dibrugarh Express derail, 4 dead, many injured :- उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार (18 जुलाई) को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। हादसे में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है । जिसकी पुष्टि यूपी स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने की है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मामले पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हादसे वाली जगह पर पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए हैं। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

सामने आया रेलवे का बयान:

घटना पर पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने कहा, “रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। यह घटना दोपहर 2.37 बजे के आसपास हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, 4-5 डिब्बे पटरी से उतरे हैं।”

अचानक मचा हड़कंप:

 हादसा गोंडा में झिलाही रेलवे स्टेशन के पास हुआ। ट्रेन बुधवार को रात 11:39 बजे चंडीगढ़ से चली थी। गुरुवार दोपहर जब ट्रेन गोंडा और बस्ती के बीच दोपहर करीब 2:35 बजे झिलाही स्टेशन के पास पहुंची, तो अचानक तेज आवाज हुई। इसके बाद ट्रेन हिलने लगी और देखते ही देखते ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया और वे चिल्लाने लगे।ट्रेन के रुकते ही यात्री डिब्बों से बाहर कूद गए।

सीएम योगी ने दिए निर्देश:

हादसे की जानकारी मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने रेल हादसे की जानकारी ली और अधिकारियों को हादसा स्थल पर पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए। इस बीच रेलवे के आला अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। सीएम योगी ने अपने मुख्य सचिव और डीजीपी से बात की है। सीएम के निर्देश के बाद आस-पास के जिलों के सभी अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। एसडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए गए। वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बारे में जानकारी दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय स्थिति पर नजर रख रहे हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है। 

हेल्पलाइन नंबर जारी:

ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिस पर यात्री किसी भी जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर- 8957409292 (लखनऊ जंक्शन), 8957400965 (गोंडा)।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups