मेरठ।
अपनी साली को 100 रुपए देकर दूल्हे राजा ऐसे फंसे कि बारात लेकर बिना शादी ही वापस लौटना पड़ा। फजीहत हुई सो अलग।
मामला मेरठ का है। यहां मलियाना के रहने वाले एक युवक की शादी मवाना की रहने वाली एक युवती से होनी थी। सोमवार देर शाम को मलियाना से बारात जब मंडप में पहुंची तो शादी से जुड़ी रस्में निभाई जाने लगीं। नाच- गाना , दावत और हंसी मजाक सब पूरी तरह व्यवस्थित था। दोनों पक्षों में खुशियां ही खुशियां थीं।
साली की एंट्री पर शुरू हुआ बवाल:
दोनों तरफ से सभी रस्में निभाई जा रही थीं। इसी कड़ी में जब दूल्हे के संग साली की भेंट वाली रस्म आई तो दूल्हे ने भेंट में 100 का नोट अपनी साली को थमा दिया। इस बात पर दुल्हन को गुस्सा आ गया। गुस्साई दुल्हन को मनाने के चक्कर में दूल्हे ने साली को 500 रुपए दिए।
बन गया बात का बतंगड़:
दूल्हे ने जैसे ही साली को 500 रुपए दिए , इधर बारातियों ने अपनी भेंट का लिफाफा खोला और उसमें कम रुपए पर ऐतराज उठाना शुरू कर दिया। दोनों पक्षों में धीरे धीरे बहस शुरू हुई और दहेज के लेन-देन पर दोनों पक्ष आमने सामने आ गया।
दुल्हन ने लौटा दी बारात:
जब यह बात दुल्हन को पता चली तो उसने भी शादी से साफ इनकार कर दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंच गए और इस बीच दुल्हन से शादी करने के लिए दूल्हे ने हाथ भी जोड़े, लेकिन बात नहीं बनी। इस बारे में एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि पूरे मामले में थाने में पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन दुल्हन पक्ष ने इस शादी से बिल्कुल मना कर दिया है। दोनों पक्ष के बीच रिश्ते को खत्म करने और जो भी उनका आपस में हिसाब था उसको लेकर उनकी सहमति बन गई है। दुल्हन पक्ष ने इस शादी से साफ मना कर दिया है। जिसके बाद दूल्हे को लेकर उसके परिवार वाले वापस चले गए।