कोलकाता।
पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक बड़ा बयान दिया है। इस बयान के बाद से सियासी भूचाल आ गया है। अधिकारी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि
हमें सबका साथ, सबके विकास की बात करने की जरूरत नहीं है हम तय करेंगे कि जो हमारे साथ है, हम उसका साथ दें। इतना ही नहीं शुभेंदु ने कहा, हम जीतेंगे और हिंदुओं को बचाएंगे। इसी के साथ उन्होंने जय श्री राम का नारा लगाते हुए उन्होंने अल्पसंख्यक मोर्चे को भी बंद करने की बात कही। अधिकारी ने कहा, हम संविधान को बचाएंगे।
उपचुनाव में लाखों हिन्दू वोट नहीं डाल सके:
बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने उपचुनाव में बीजेपी की हार पर दावा किया कि उपचुनाव में हजारों लोग अपना वोट नहीं डाल सके। उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव में भी लाखों हिंदुओं को वोट डालने नहीं दिया गया।
बता दें कि अधिकारी ने एक पोर्टल भी लांच किया मैंने एक पोर्टल लॉन्च किया है, जहां वे मतदाता अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे, जिन्हें वोट नहीं डालने दिया गया। ऐसे लोगों की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।