हापुड़।
Nilgai collides with DM’s car, narrowly escapes life :- हापुड़ जिले के थाना हाफिजपुर क्षेत्र गांव अकड़ौली मंदिर के पास सोमवार देर रात करीब 11 बजे डीएम बुलंदशहर की कार नीलगाय से टकरा गई। दुर्घटना में डीएम बाल-बाल बचे, हालांकि ड्राइवर को कुछ चोटें आई हैं।
थाना हाफिजपुर प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि सोमवार रात बुलंदशहर डीएम सीपी सिंह निजी कार से किसी काम के सिलसिले में हापुड़ की तरफ आ रहे थे। कार उनका चालक अंकुर कुमार चला रहा था।
थाना हाफिजपुर क्षेत्र गांव अकड़ौली मंदिर के पास पहुंचने पर अचानक जंगल से निकलकर एक नीलगाय डीएम की कार के आगे आ गई। चालक ने ब्रेक लगाकर कार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन, कार नीलगाय से टकरा गई।
दुर्घटना में कार चालक अंकुर पेट में कार का स्टेयरिंग घुसने से घायल हो गया। वहीं, डीएम बाल-बाल बच गई। दुर्घटना के बाद नीलगाय सड़क से दौड़कर जंगल की तरफ भाग गई।
डीएम ने तत्काल पुलिस को काल कर घटनास्थल पर बुलाया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल चालक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरी कार की व्यवस्था कर डीएम को बुलंदशहर के लिए रवाना कर दिया गया।