नई दिल्ली।
NTA’s big announcement – CUET-UG exam will be held again :- राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने घोषणा की कि वह केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET-UG) के प्रभावित उम्मीदवारों के लिए 19 जुलाई को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में फिर से परीक्षा आयोजित करेगी।
एनटीए के वरिष्ठ निदेशक द्वारा जारी एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि ‘ शिकायतों के आधार पर प्रभावित उम्मीदवारों के लिए 19 जुलाई, 2024, शुक्रवार को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में पुन: परीक्षा आयोजित की जाएगी।’
एनटीए ने कहा कि ऐसे सभी प्रभावित उम्मीदवारों को उनके विषय कोड सहित ई-मेल के माध्यम से सूचना भेज दी गई है। सभी प्रभावित अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र शीघ्र ही जारी कर दिए जाएंगे। संबंधित उम्मीदवार सीयूईटी (यूजी)-2024 के अपने प्रवेश पत्र (अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके) वेबसाइट (https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/) से डाउनलोड कर सकते हैं।