Saturday, April 5, 2025
Home Breaking-News NTA का बड़ा ऐलान – फिर से होंगीं CUET-UG परीक्षा, ये है तारीख 

NTA का बड़ा ऐलान – फिर से होंगीं CUET-UG परीक्षा, ये है तारीख 

by POOJA BHARTI
0 comment

नई दिल्ली।

NTA’s big announcement – CUET-UG exam will be held again :- राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने घोषणा की कि वह केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET-UG) के प्रभावित उम्मीदवारों के लिए 19 जुलाई को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में फिर से परीक्षा आयोजित करेगी।

एनटीए के वरिष्ठ निदेशक द्वारा जारी एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि  ‘ शिकायतों के आधार पर प्रभावित उम्मीदवारों के लिए 19 जुलाई, 2024, शुक्रवार को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में पुन: परीक्षा आयोजित की जाएगी।’

एनटीए ने कहा कि ऐसे सभी प्रभावित उम्मीदवारों को उनके विषय कोड सहित ई-मेल के माध्यम से सूचना भेज दी गई है। सभी प्रभावित अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र शीघ्र ही जारी कर दिए जाएंगे। संबंधित उम्मीदवार सीयूईटी (यूजी)-2024 के अपने प्रवेश पत्र (अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके) वेबसाइट (https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/) से डाउनलोड कर सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups