Friday, April 4, 2025
Home Breaking-News नॉनवेज न मिलने पर बारात में हुआ बवाल, दूल्हे ने तोड़ दी शादी

नॉनवेज न मिलने पर बारात में हुआ बवाल, दूल्हे ने तोड़ दी शादी

by Watan Kesari
0 comment

देवरिया।

Ruckus in marriage procession due to non availability of non-veg, groom broke the marriage :- मामला देवरिया जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र के आनंद नगर गांव  का है । जहा शादी में मांसाहारी भोजन न बनने के चलते बारातियों और घरवालो में जमकर मारपीट हो गयी और शादी किये ही बारात वापस चली गयी ।

बताया जाता है कि आनंद नगर गांव के दिनेश शर्मा की पुत्री सुषमा की शादी बिहार राज्य के भोरे क्षेत्र कुर्सियां गांव के रहने वाले अभिषेक शर्मा से तय हुई थी और 11 जुलाई को बारात आयी थी। जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था। तभी दूल्हे के कुछ दोस्तों ने जयमाला के समय लड़के से कहा कि तिलक में हम लोगों ने लड़की पक्ष को मछली खिलाई थी। यहां मांस मछली नहीं बनी है। केवल पूरी सब्जी बनी है। इसी बात को लेकर दूल्हा जोश में आ गया और स्टेज पर ही हंगामा शुरू कर दिया। उसके बाद मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्षो में मारपीट होने लगी।

 ऐसा बताया जाता है कि लड़की पक्ष ने बारातियों को मांसाहारी भोजन कराने देने की बात कही थी । जब बाराती खाना खाने के लिए गए तो माँसाहारी भोजन नहीं बना था। जिससे बाराती आग बबूला हो गये और हंगामा शुरू करने लगे बात इतनी बिगड़ गयी कि मामला मारपीट में तब्दील हो गई और बारातियों ने शादी से इंकार कर दिया और बारात वापस लेकर चले गए वहीं लड़की पक्ष ने दूल्हा पक्ष के लोगों पर दहेज मागने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दिया है।  वही दोनों पक्षों से कई लोगों को चोटें भी आई है 

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups