महोबा।
Young man played PUBG while sitting in ATM for hours :- पब्जी के प्यार में लोगों को देश की सीमाएं तोड़ने की खबर अब पुरानी हो चली हैं। अब पब्जी के चक्कर में एक युवक ने ऐसा कारनामा कर डाला कि जिसने भी देखा या सुना , वो चकरा गया।
मामला महोबा शहर कोतवाली के गांधीनगर इलाके का है ,जहां बड़ौदा बैंक के एटीएम के अंदर एक युवक पबजी गेम के खेल में मस्त दिखाई दिया । इस दौरान एटीएम में कोई भी सुरक्षा कर्मी मौजूद न होने पड़ युवक एसी में घंटो गेम खेलता रहा। दुनिया से बेखबर पबजी की ऐसी लत देख हर कोई हैरान है। वहीं युवक द्धारा एटीएम के अंदर घंटों तक गेम खेलने के वीडियो के वायरल होते ही एटीएम की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे है ।