नई दिल्ली।
Police caught ‘Khujli Powder Gang’, now waiting for complaint :- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सबसे चर्चित बाजार सदर बाजार में खुजली गैंग का आतंक मचने के बाद दिल्ली पुलिस हरकत मे आयी और इस गैंग के गुर्गों को धर दबोचा। आपको बता दें खुजली गैंग के एक्टिव होने के बाद डीसीपी उतरी दिल्ली मनोज कुमार मीणा के नेतृत्व में खुजली गैंग का सफाया करने के लिए पुलिस स्टेशन बुराड़ी वी स्पेशल स्टाफ की टीम के द्वारा टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो युवकों को पकड़ लिया गया है।

क्या बोले अधिकारी:
डीसीपी मनोज मीणा ने बताया कि इस गैंग द्वारा की गई वारदात के वायरल वीडियो पर स्वतः संज्ञान लेते हुए तफ्तीश की गई और 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों युवह पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के रहने वाले हैं। जिनके पास एक सफेद रंग का पाउडर होता था, जिसे ये अपने टारगेट की गर्दन या कमर पर डाल देते थे। इस पाउडर के लगने से व्यक्ति को अचानक बहुत तेज खुजली होने लगती थी और उसका ध्यान भटक जाता था। इसी का फायदा उठाकर ये युवक व्यक्ति का सामान उड़ा देते थे।
डीसीपी ने की अपील:
डीसीपी ने पीड़ित लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जिसके साथ भी इस तरह की वारदात हुई हो , वो पुलिस से संपर्क करें। जिससे मामले की जांच को और बल मिल सके।