
नई दिल्ली।
Pineapple Festival 2024 :- अनानास के दीवानों के लिए राजधानी दिल्ली में इन दिनों पाइनएप्पल फेस्टिवल चल रहा है। ये फेस्टिवल मेघालय सरकार द्वारा दिल्ली हाट में आयोजित किया गया है। 14 जुलाई रविवार तक चल रहे इस आयोजन में लोग अनानास और उनसे बने प्रोडक्ट का खूब स्वाद ले रहे हैं। यहां पहुंचे मेघालय सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री माजेल अम्पारीन लिंगदोह ने स्टॉल पर जाकर किसान विक्रेताओं से बात की और उनसे अनानास महोत्सव में आकर उन्हें कैसा लग रहा है और लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है, इन सब विषयों पर बात की।
उन्होंने कहा कि यह हमारा दूसरा मेघालय अनानास महोत्सव है। पहले अनानास महोत्सव में हमें किसानों से और खरीदारों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला। इस बार महोत्सव में हमारे किसान और उद्यमी ज्यादा सामान लेकर आए, क्योंकि पिछले साल उनके प्रोडक्ट की डिमांड काफी ज्यादा थी। हमारी कोशिश रहेगी कि आने वाले साल में इसका प्रोडक्शन और बढ़ाया जाए।