फतेहपुर।
यूपी के फतेहपुर में एक रहस्यमयी मामला सामने आया है। जहां एक युवक का दावा है कि उसे सपने में आकर एक सांप ने धमकी दी है कि वो उसे 9 बार डसेगा ,तब उसकी मौत होगी। बड़ी बात ये कि युवक को पिछले 40 दिन में 7 बार काट चुका है।
मामला फतेहपुर के मलवां थाना क्षेत्र के सौरा गांव का है। युवक का नाम विकास द्विवेदी है । उसे गुरुवार रात 7वीं बार सांप ने डस लिया। विकास फिलहाल आईसीयू में है,लेकिन विकास के परिजनों का कहना है कि उसे कुछ नहीं होगा क्योंकि सांप ने 9 बार डसने की धमकी दी है। गुरुवार रात विकास को उस वक़्त सांप से डसा जब वो अपने चाचा के घर था।
पहली बार काटा गुरुवार के दिन:
विकास की माने तो सांप ने जो धमकी दी थी ,उसके मुताबिक सांप आजतक उसे सिर्फ शनिवार या रविवार को ही डसा। ये पहली बार है ,जब विकास को सांप ने गुरुवार को डसा है।
परिजनों में डर का माहौल:
इस रहस्यमयी घटना से विकास के परिजनों में खौफ का माहौल है। युवक के मुताबिक सांप ने उसे धमकी दी थी कि वह उसे कुल 9 बार काटेगा। लेकिन 8वें हमले तक उसकी जान बचेगी पर जब नौवीं बार वह उसे डंसेगा तो कोई तंत्र-मंत्र और सुई-दवाई काम नहीं करेगी। यानी कि अब युवक के पास दो ही मौके बचे हैं।