झांसी।
Wife left carpenter husband as soon as he became accountant, love marriage took place 5 years ago :- कुछ दिनों पहले उत्तरप्रदेश के बरेली में SDM ज्योति मौर्या वाला मामला तो याद ही होगा, जब सरकारी नौकरी मिलते ही ज्योति को अपना पति लो स्टैंडर्ड लगने लगा था और ज्योति ने उसे छोड़ दिया था। अब ऐसा ही एक मामला उत्तरप्रदेश के ही झांसी में भी सामने आया है , जहां 5 साल पहले हुई शादी को सिर्फ इसलिए तोड़ दी गई क्योंकि पत्नी की अब सरकारी नौकरी लग गई।
ये कहानी ऋचा और नीरज की है। नीरज कारपेंटर का करता है। दोनों में कई वर्षों का प्रेम था। 5 साल पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज की । ऋचा को पढ़ाई करनी थी, लिहाजा नीरज ने उसे पूरा सपोर्ट किया और दिन रात मेहनत कर उसे सरकारी नौकरी की तैयारी कराई। दोनों का प्यार इतना कि ऋचा अपने मायके तक न जाती थी। इसी बीच उसका लेखपाल की परीक्षा में सिलेक्शन हो गया।
लेखपाल बनते ही छोड़ा घर:
सिलेक्शन होने के बाद एक दिन ऋचा कॉलेज जाने के बहाने घर से निकली और वापस न लौटी। नीरज ने पुलिस को गुमशुदगी लिखाई। जब पुलिस ने ऋचा को तलाशकर नीरज से आमना सामना कराया तो सभी दंग रह गए। ऋचा ने साफ कह दिया कि अब वो लेखपाल बन गई है, जबकि नीरज बढ़ई है । अब नीरज से मेरा मेल नहीं खाता।
नीरज ही लाया था भर्ती का फॉर्म:
नीरज की माने तो लेखपाल भर्ती का फॉर्म व्व खुद खरीद कर लाया था। ऋचा को तैयारी के लिए कोचिंग में दाखिला कराया था। संघर्ष में नीरज ने लगभग 6 महीने खुद खाना बनाकर ऋचा को खिलाया , ताकि उसकी पढ़ाई में कोई बाधा न आए। लेकिन रिजल्ट आने के दो तीन दिन बाद ही ऋचा के तेवर बदलने लगे।
यहां तक कि जब ऋचा बुधवार को लेखपाल प्रमाण पत्र लेने कलेक्ट्रेट पहुंची, तो वह भी पहुंच गया था, लेकिन उसे देखकर ऋचा चुपचाप पीछे के रास्ते से निकल गई।
अब पुलिस कर रही प्रयास:
अब युवती ने कारपेंटर पति को साफ बोल दिया है कि तेरा मेरा कोई मेल नहीं। तुम कोई और देख लो। फिलहाल मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। पुलिस दोनों के बीच समझौता कराने का प्रयास कर रही है।