सहारनपुर।
Commissioner’s arch in Behat tehsil of Saharanpur :- सहारनपुर की बेहट तहसील में गुरुवार को अचानक कमिश्नर भास्कर यशोध ने छापा मार दिया। कमिश्नर के पहुंचते ही तहसील में हड़कम्प मच गया। यहां जो बात सामने आई वो और भी चौकाने वाली थी।

यहां लेखपालों ने अपने पास काम करने के लिए प्राइवेट युवक रखे हुए थे। जिनका पूरा खर्च खुद लेखपाल उठाते थे। एक शिकायत के आधार पर कमिश्नर ने यहां छापेमारी की गई। लोगों का कहना है कि ये प्राइवेट युवक ही सभी कामों का ठेका लेते हैं। आम जनता से लेखपालों के लिए धन उगाही का भी काम इन्ही युवकों द्वारा किया जाता है। कमिश्नर ने तहसील पहुंच सभी युवकों पुलिस के हवाले कर दिया, हालांकि लेखपालों ने इन युवकों को छुड़ाने के लिए काफी प्रयास भी किया , लेकिन कमिश्नर ने किसी की न सुनी। इस दौरान कमिश्नर ने तहसील में मौजूद कई लोगों की समस्याओं को सुना और लेखपालों की कार्यशैली को जानने की कोशिश की।