नई दिल्ली।
Smriti Irani vacates government bungalow :- लोकसभा चुनाव में अमेठी से करारी हार के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को इस बार मोदी 3.0 में कोई खास पद नहीं दिया गया । अब उन्हें दिल्ली स्थित सरकारी बंगला भी खाली कर दिया है।
बता दें कि उन्हें दिल्ली स्थित 28 तुगलक क्रीसेंट बंगला मिला हुआ था। वो बीते 10 साल से इस बंगले में रह रही थीं। गुरुवार को 28 तुगलक क्रीसेंट बंगले से स्मृति इरानी की नेम प्लेट भी हट गई है। बताया जा रहा है कि चुनाव हारने वाले सभी सांसदों को 11 जुलाई तक अपना आवास खाली करना था।
अभी इन्हें भी छोड़ना होगा सरकारी बंगला:
बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में मोदी मंत्रिमंडल के 17 केंद्रीय मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा। इसमें से अब तक आरके सिंह, अर्जुन मुंडा, महेंद्रनाथ पांडेय, स्मृति ईरानी, संजीव बालियान, राजीव चंद्रशेखर, कैलाश चौधरी, अजय मिश्रा टेनी, वी मुरलीधरन, निशित प्रामाणिक, सुभाष सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति, रावसाहेब दानवे, कौशल किशोर, भानुप्रताप वर्मा, कपिल पाटिल, भगवंत खुबा, भारती पवार को बंगला खाली करने का नोटिस मिल चुका है।