बंदायू।
Anti corruption team arrested inspector taking bribe :- यूपी पुलिस के एक चौकी इंचार्ज को एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी दरोगा मामला निपटाने के नाम पर पीड़ित से 10 हज़ार की रिश्वत मांग रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार बंदायू के मालपुर चौकी इलाके के अंबियापुर निवासी मनोज के खिलाफ एक शिकायत की जांच चल रही थी। जिसकी जांच सीओ स्तर पर की जा रही थी। इसी जांच में अचानक से चौकी इंचार्ज धर्मवीर सिंह मनोज कुमार से मामला निपटाने के नाम पर 20 हजार रुपये मांगे थे। बात दस हजार रुपये में तय हो गई थी। पैसे न देने पर धर्मवीर मनोज को बार बार जेल भेजने की धमकी दे रहा था।
इस बात से परेशान होकर मनोज ने एंटी करप्शन टीम को सूचना दे दी। गुरुवार को मनोज चौकी पर रुपये लेकर पहुंचा। उस दौरान चौकी इंचार्ज वहां मौजूद नहीं था। उन्होंने किसी को रुपये देने को कहा था लेकिन मनोज चौकी इंचार्ज को ही रुपये देने को अड़ गया। इससे चौकी इंचार्ज धर्मवीर सिंह चौकी पर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने रुपये लिए कि एंटी करप्शन टीम ने उन्हें पकड़ लिया। अब उन्हें मुजरिया थाना ले जाया गया है। वहां एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।