देवरिया।
Ruckus among workers in front of BJP’s Minister of State :- लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का उत्तरप्रदेश में खराब प्रदर्शन पूरी पार्टी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। बीते दिनों हार की जमीनी रिपोर्ट भी पार्टी के शीर्ष नेताओं को सौंप दी गई ,लेकिन बीजेपी की हार का असल कारण उसके नाराज़ कार्यकर्ता ही बताए जा रहे हैं। इसका जीवंत उदाहरण देवरिया में उस वक़्त देखने को मिला जब एक राज्य मंत्री यहां कार्यकर्ताओं का सम्मान करने एक कार्यक्रम में पहुंचीं। लेकिन यहां कार्यकर्ता अचानक उग्र हो गए और गले से पार्टी का पटका उतारते हुए किसी भी सम्मान को लेने से ही इनकार कर दिया। इसके बाद राज्य मंत्री के सामने ही सभा में जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया।

दअरसल,भारतीय जनता पार्टी के मतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजन सलेमपुर के एक महाविद्यालय में आयोजित हुआ। यहां प्रदेश सरकार में ग्राम विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम कार्यकर्ताओं का सम्मान करने पहुंचीं। मंच से लेकर सामने की कुर्सियों तक सब शांति से चल रहा था। बताया जाता है कि अचानक कुछ कार्यकर्ता बिना सूची में नाम बोले मंच पर चढ़ गए। इसके बाद नीचे बैठे कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।
मंत्री पर लगाया आरोप:
बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं ने इस दौरान मंत्री के विरोध में नारेबाजी भी की। कुछ कार्यकर्ताओं ने मंत्री पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मदद करने तक का आरोप लगाया और अपने गले से बीजेपी का पटका तक उतार फेंका। नाराज लोगों का कहना था कि ज़मीनी लोगों की लगातार अनदेखी की जा रही है। उन्होंने मंत्री से सम्मानित होने से भी इंकार कर दिया और बाहर चले गए। काफी देर बाद मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय वरिष्ठ नेताओं ने सभी को समझा बुझाकर शांत कराया।