Saturday, March 15, 2025
Home Breaking-News एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा- डबल डेकर बस दूध कंटेनर में पीछे से घुसी, 18 की मौत  

एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा- डबल डेकर बस दूध कंटेनर में पीछे से घुसी, 18 की मौत  

by Watan Kesari
0 comment

उन्नाव।

  Major accident on expressway – double decker bus rammed into milk container from behind, 18 killed :- खबर, उन्नाव से है जहां, लखनऊ -आगरा एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 248 उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने करीब 5 बजे डबल डेकर बस आगे चल रहे दूध के कंटेनर में तेज पीछे से घुस गई । बस कंटेनर को चीरते हुए आगे घुसी , बस सवार 18 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । वहीं 30 से ज्यादा घायल हो गए । मौतों का तांडव देखकर ग्रामीण सहमे , पुलिस रेस्क्यू में जुटी । वहीं DM गौरांग राठी , SP सिद्धार्थ शंकर मीना अफसरों के साथ घटनस्थल पर पहुंचे। सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस कर्मी जुटे । पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम भेजने की कार्रवाई शुरू की है । वहीं 19 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां से अब तक 5 घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।  उन्नाव के दर्दनाक हादसे को CM योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और दुख व्यक्त किया है । डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक घायलों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।  

बता दें कि हादसे का शिकार हुई निजी डबल डेकर बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी । हादसे की वजह ओवरस्पीड के अलावा चालक को झपकी आना बताया जा रहा है । DM उन्नाव गौरांग राठी अफसरों के साथ जिला अस्पताल में मौजूद है । पल-पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं । वहीं पुलिस मृतकों की पहचान कराकर परिजनों से संपर्क कर रही है। मृतकों के शवों को उन्नाव जिला अस्पताल पीएम हाउस में रखवाया गया है । DM ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है । 

उक्त घटना के सम्बन्ध में निम्न नंबरों पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-

1. 0515-2970766

2. 0515-2970767

 3. टोल फ्री नंबर 1077

4. 9651432703

5. 9454417447

6. 8081211297

………

 मृतकों की सूची….

1. दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम जनपद मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष 

2. बीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर जनपद शिवहर, बिहार उम्र करीब 9 वर्ष

3. रजनीश पुत्र रामविलास निवासी जनपद सीवान, बिहार 

4. लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार 

5. रामप्रवेश कुमार निवासी उपरोक्त

6. भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी उपरोक्त

7. बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी उपरोक्त

8. मो0 सद्दाम पुत्र पुत्र मो0 बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार 

9. नगमा पुत्री मो0 शहजाद निवासी भजनपुरा, दिल्ली

10. शबाना पत्नी मो0 शहजाद निवासी उपरोक्त

11. चाँदनी पत्नी मो0 शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी

12. मो0 शफीक पुत्र अब्दुल बसीर निवासी उपरोक्त

13. मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक निवासी उपरोक्त

14. तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर निवासी उपरोक्त

नोट – अभी तक 4 मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है ।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups