प्रतापगढ़।
Lightning wreaks havoc in Pratapgarh, three dead :- प्रतापगढ़ में मंगलवार को हल्की बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की वजह से जिले के अलग अलग क्षेत्रों में तीन लोगों की मौत हुई है।लालगंज, बाघराय और पट्टी कोतवाली क्षेत्र में कुल तीन लोगों की मौत हुई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। मामले की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के भटपुरवा गांव का रहने वाले रामराज वर्मा , बाघराय थाना क्षेत्र के सकरदहा गांव की रहने वाली भगवती देवी, पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की रहने वाली सेजल की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम बारिश के समय बादलों के गर्जना के समय आकाशीय बिजली गिरने से सभी की मौत हुई है। जनपद में तीन लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की तैयारी है। हालाकि इस मामले में अभी तक प्रशासनिक अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।