Wednesday, April 2, 2025
Home Breaking-News ससुराल वालों ने मारा बीजेपी की हार का ताना , तो बुल्डोजर पर बारात ले गया योगी बाबा का दीवाना

ससुराल वालों ने मारा बीजेपी की हार का ताना , तो बुल्डोजर पर बारात ले गया योगी बाबा का दीवाना

by Watan Kesari
0 comment

गोरखपुर।

Procession took place on bulldozer :- शादी तय होने के बाद ससुराल वालों ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार का ताना क्या मारा, कि दूल्हे राजा को बात दिल पर लग गई। अब उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की दीवानगी और बरकरार क्रेज़ को दिखाने के लिए दुल्हे ने बारात बुल्डोजर पर ले जाने का फैसला किया। जब बारात निकाली तो देखने को भीड़ उमड़ पड़ी।

मामला गोरखपुर की खजनी तहसील  के नगर पंचायत उनवल के वार्ड संख्या-10 का है। यहां के निवासी मेहिन वर्मा के बेटे कृष्णा वर्मा के विवाह के लिए बुधवार जब बारात बुलडोजर पर निकली तो सड़क के दोनों तरफ तमाशबीनों की भीड़ लग गई।

बताया जाता है कि शादी तय होने के बाद खलीलाबाद के ससुराल पक्ष के लोगों ने जब दुल्हे को ताना मारा कि इस बार तो बाबा जी की पार्टी खलीलाबाद संतकबीरनगर में हार गई।

बाबा का फैन है दूल्हा:

यह बात दूल्हे को इतनी नागवार गुजरी कि उसने कहा कि बाबा जी हमारे उनवल की आन बान शान हैं। घर पहुंचने पर उसने बारात में दुल्हे को ले जाने के लिए कोई महंगी एयरकंडीशनर कार नहीं बल्कि बुलडोजर को चुना। परिवार के लोगों ने और संबंधियों ने उसे समझाया कि इससे वह हंसी और मजाक का पात्र बन जाएगा, लेकिन कृष्णा वर्मा और जिद पर आ गए। आखिरकार बुधवार को जब बुलडोजर पर बारात निकली और परछावन शुरू हुआ तो नगर क्षेत्र के लोगों ने उस पर फूल बरसाए।

डीजे पर बज रहा गीत भी रहा चर्चा में; 

इस दौरान डीजे पर बज रहा गीत

“घुस जालें बिलिया में सांप बिच्छू गोजर,

चलेला जब चांप के बाबा के बुलडोजर”  

लोग झूम कर नाचे। इलाके में बुलडोजर पर निकली बारात चर्चा का विषय बनी हुई है।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups