नई दिल्ली।
Party office allotted to Chirag Paswan :- मोदी 3.0 में इन दिनों चिराग पासवान चर्चा में हैं। अपनी लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास (LJPR) में जान फूंकने के बाद अपने बगावती चाचा और RLJP के संरक्षक पशुपति पारस को एक और झटका दिया है । अब पशुपति पारस का बंगला और दफ्तर उनसे वापस लेकर एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान को दे दिया गया है। साथ ही राष्ट्रीय लोजपा का दफ्तर अब चिराग पासवान को मिल गया है। चिराग के पिता स्व. रामविलास पासवान भी इसी दफ्तर से पार्टी चलाते थे।
ये भी पढ़ें:- बीच सड़क में काफिला रोक ‘मोदी के हनुमान’ ने किया कुछ ऐसा कि हो रही तारीफ
भवन निर्माण विभाग ने जो पत्र जारी किया है उसमें कहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), के प्रदेश अध्यक्ष ने दिनांक-04.07.2024 को पार्टी कार्यालय के लिए आवास मुहैया कराने का अनुरोध किया था। विभाग ने जारी पत्र में ये भी कहा है कि लोजपाआर को तीन महीने के अंदर भारत निर्वाचन आयोग से मिले राज्यस्तरीय दल के मान्यता प्राप्त राजनैतिक पार्टी का पत्र भवन निर्माण विभाग को सौंपे वरना आवंटन भवन स्वतः रद्द समझा जाएगा।