कुशीनगर।
Crocodile took away the private part of an old man who was defecating on the canal bank. :- भारी बारिश के चलते इन दिनों नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में तालाब , नहर , पोखर आदि में बाढ़ के साथ साथ खतरनाक जलीय जंतुओं की भी आशंका बढ़ गई है। यूपी के कई जिलों में मगरमच्छ निकलने की खबरें भी खूब आ रही हैं। ऐसा ही कुछ वाकया कुशीनगर खड्डा थाना क्षेत्र में स्थित गैंनेही जंगल के पास हुआ।
यहां जंगल के पास से होकर गुजरने वाली नहर में भी इन दिनों जलस्तर बढ़ा हुआ है। इसी नहर के पास एक बुजुर्ग शौच करने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान पानी से मगरमच्छ बाहर आ गया और बुजुर्ग पर हमला कर दिया। इससे पहले कि बुजुर्ग संभल पाते ,मगरमच्छ उनके प्राइवेट पार्ट नोचकर नहर में कूद गया।
शोर शराबा सुनने पर स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया,जहां उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया। बुजुर्ग की पहचान कन्हैया के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 60 वर्ष के करीब बताई जा रही है।