Saturday, April 19, 2025
Home Breaking-News सिगरेट उधार न देने पर बार डांसरों ने दुकान पर मचाया उत्पात, चलाए पत्थर

सिगरेट उधार न देने पर बार डांसरों ने दुकान पर मचाया उत्पात, चलाए पत्थर

by POOJA BHARTI
0 comment

झांसी।

Bar dancers created ruckus at the shop for not lending cigarettes, threw stones :- उत्तरप्रदेश के झांसी में कुछ लड़कियों ने एक दुकान पर सिर्फ इसलिए हमला कर दिया ,क्योंकि दुकानदार ने सिगरेट उधार देने से मना कर दिया। यही नहीं इन लड़कियों ने न सिर्फ दुकान पर पत्थरबाजी की , बल्कि महिला दुकानदार के साथ मारपीट भी की। लड़कियां बार डांसर बताई जा रही हैं। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। 

झांसी के शिवाजी नगर के निवासी राम चंद्र शुक्ल ने बताया कि यह उनकी दुकान है। उन्होंने कहा कि कुछ लड़कियां उनकी दुकान पर आईं और उधार में सिगरेट मांगी जब उन्होंने उधार देने से मना किया तो वे लड़कियां भड़क गईं और विवाद करने लगीं। शोर सुनकर उनकी पत्नी और बेटी आईं तो उन लड़कियों ने उनके साथ भी मारपीट की। इतना ही नहीं, उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ भी की। राम चंद्र शुक्ल ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिस पर पुलिस ने आकर जांच करने और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया ह। 

शहर कोतवाली पुलिस ने वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लिया और जांच में पाया कि ₹1700 के लेन-देन को लेकर महिलाओं के बीच मारपीट हुई है।  फिलहाल जांच जारी है। 

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups