अमरोहा।
Angered by love marriage, father opened fire :- अपनी बेटी के प्रेम विवाह से एक पिता इस कदर ग़ुस्साया कि उसके ससुराल जाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में प्रेमी के पिता की मौत हो गई।
पूरा मामला अमरोहा जनपद के मण्डी धनोरा थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर के रहने वाले अर्जुन सैनी ने करीब दो माह पहले मुज्जफरनगर जनपद के गांव राजाराम निवासी युवती से कोर्ट मैरिज की थी। युवती के परिजन इस गेर जातीय प्रेम विवाह से नाराज चल रहे थे। क्योंकि युवती की जाती चौहान हैं और लड़का सैनी जाति से है। इसी बात से प्रेमिका के परिवार के लोग नाराज चल रहे थे।
आरोप है कि शनिवार को मुजफ्फरनगर के गांव रामराज के रहने वाले युवती के परिजन समय लगभग 20:45 बजे अपनी बेटी के प्रेमी अर्जुन के घर पहुंचे और यहां अर्जुन की पत्नी वंदना को ले जाने का प्रयास किया। जिसके बाद प्रेमी अर्जुन के पिता विजेंद्र ने इसका विरोध किया , देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की प्रेमिका वंदना के पिता दिनेश चौहान को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने और उनके साथ आए लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
जिसके बाद प्रेमिका वंदना के पिता दिनेश चौहान ने प्रेमी अर्जुन के पिता विजेंद्र को गोली मार दी जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बीच बचाव में आए गांव के ही रहने वाले छत्रपाल पुत्र अमर सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष जाति सैनी भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। छत्रपाल की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। वही गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से दहशत फैल गई। घटना की जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक का राजीव कुमार सिंह , सी ओ धनोरा श्वेतांभ भास्कर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली। सीओ स्वेताम्भ भास्कर ने बताया कि गोली लगने से मरे मृतक विजेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।