गाज़ियाबाद।
Two inspectors suspended and a property dealer arrested for making reels.:- यूपी पुलिस के दो प्रशिक्षु दारोगाओं को अपने प्रॉपर्टी डीलर दोस्त के साथ वर्दी पहनकर टशनबाज़ी दिखाना खासा महंगा पड़ गया। इन लोगों ने ऐसी रील बनाई कि खुद तो दोनों सस्पेंड हो गए और इनका साथी डीलर गिरफ्तार कर लिया गया।
मामला लोनी थाना क्षेत्र के अंकुर विहार थाने का है। यहां प्रशिक्षु दरोगा धर्मेंद्र शर्मा और रितेश कुमार और एक स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर सरताज की तीन रील वायरल हुई हैं। जिनमे एक रील में दोनों दरोगा सरताज के आफिस में बैठे मस्ती कर रहे हैं, जबकि अन्य दो रील में निर्माणाधीन हाइवे पर बाकायदा गाड़ी बीच में लगाकर टशन में चल रहे हैं। बड़ी बात ये कि दोनों पुलिसकर्मी इस दौरान वर्दी पहने हुए हैं। रील में ऐसा लग रहा है , मानो सरताज की सुरक्षा में दोनों तैनात हैं।

अब रील वायरल हुई और आलाधिकारियों तक बात पहुंच गई। विभाग ने सरताज के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और दोनों प्रशिक्षु दरोगाओं को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए।
क्या बोले अधिकारी:
डीसीपी ग्रामीण विवेक सिंह यादव ने बताया कि प्रशिक्षु उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा और रितेश कुमार को निलंबित कर दिया है। दोनों पर विभागीय जांच चलेगी। वहीं, प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दोनों उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा और रितेश कुमार अंकुर विहार थाने में तैनात हैं लेकिन, जिस प्रॉपर्टी डीलर ने यह वीडियो बनाई है, उसका ऑफिस ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के पावी सादकपुर क्षेत्र में है। अधिकारी इस मामले में भी जांच कर रहे हैं कि दोनों उपनिरीक्षक इस प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में क्यों गए थे।