नई दिल्ली।
Congress’s Delhi Pradesh targeted Delhi government :– कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बेहद चौंकाने वाला दावा किया है।
देवेन्द्र यादव ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार के 38 अस्पतालों के कुल 235 ऑपरेशन थियेटर हैं, जिनमें से 62 पूरी तरह बंद पड़े हैं। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा है कि अस्पतालों में ऑपरेशन थियेटर का विशेषज्ञ स्टाफ सहित एनेस्थैटिक्स आदि की भारी कमी है। जिस कारण ये ऑपरेशन थिएटर बंद पड़े हैं।
उन्होंने दिल्ली के अस्पतालों में डॉक्टरों, नर्सों सहित पेरामेडिकल स्टॉफ की भर्ती के लिए मांग करते हुए कहा कि अस्पतालों की दयनीय स्तिथि के चलते आज दिल्ली की जनता परेशान है।