वतन केसरी डेस्क।
Robot committed suicide :- काम के चलते इंसानों को परेशान होते तो कई बार सुना होगा , लेकिन काम से परेशान होकर एक रोबोट की आत्महत्या का पहला मामला सामने आया है। दुनिया में रोबोट की आत्महत्या का ये पहला मामला है। जब किसी रोबोट ने सीढ़ियों से कूदकर आत्महत्या कर ली।
मामला दक्षिण कोरिया का है। यहां डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार गुमी सिटी काउंसिल के सरकारी कर्मचारी (रोबोट) को लेकर बताया गया कि सीढ़ी से नीचे गिरने के बाद रोबोट को काफी क्षति पहुंची। जिसके वजह से इसने काम करना बंद कर दिया। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि रोबोट आत्महत्या से पहले एक ही जगह पर काफी देर तक मंडराता रहा। इस रोबोट के कलपुर्जे ऑफिस की सीढ़ियों की नीचे बिखरे पड़े मिले है। इस आत्महत्या को लेकर जांच एजेंसियां कारणों का पता लगाने में लगी हैं।
इस रोबोट के आत्महत्या के बाद दक्षिण कोरिया के गुमी शहर के लोग दुख और संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। गुमी सिटी में काम करने वाले लोगों के अनुसार रोबोट ऑफिस के हर सीढ़ियों तथा हर फ्लोर पर आता जाता था। रोबोट ने अक्तूबर 2023 में काम करना शुरू किया था।