बहराइच।
Mother fought with leopard to save her child, saved her life ;- कहते हैं दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है। अपने बच्चों के लिए मौत से भी लड़ जाती है। ऐसा ही एक मामला यूपी के बहराइच में आया है ,जब अपने मासूम बच्चे को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई और तेंदुए के जबड़े से अपने बच्चे को छीन लाई।
घटना कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के पास रमपुरवा वनकटी गांव का है। जहां निवासी गुरमुख सिंह का पांच वर्षीय बेटा जसकरण सिंह मंगलवार की रात मां दिलप्रीत के साथ चारपाई पर सो रहा था। इसी दौरान जंगल से निकले तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया। तेंदुआ जसकरण को जबड़े में दबोच कर भागने लगा। बेटे की चीख सुन मां दिलप्रीत तेंदुए से भिड़ गई और बच्चे को छीनने लगी। करीब दो मिनट तक मां व तेंदुए के बीच संघर्ष चलता रहा। इस दौरान परिजनों को लाठी-डंडा लेकर आता देख तेंदुआ बच्चे को छोड़कर जंगल में भाग गया।
गंभीर रूप से घायल बालक को इलाज के लिए सीएचसी मोतीपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां से उसे लखनऊ स्थित ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।