फतेहपुर।
Maulvi raped an innocent girl in Madrasa for hours after watching porn, threw the body in the well after death :- पॉर्न देखने का आदि एक ठरकी मौलवी एक मासूम के लिए दरिंदा बन गया। एक मासूम बच्चे के साथ इस मौलवी ने मदरसे में कई घंटों तक अप्राकृतिक सम्बंध बनाए। जिससे मासूम की मौत हो गई। दरिंदगी की हद यहीं तक नहीं थी, मौलवी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर बच्चे के शव को कुएं में फेंक दिया।
काफी छानबीन के बाद पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला फतेहपुर मलवां थाना क्षेत्र का है। एक 9 वर्षीय बच्चे की तलाश में पुलिस को उसकी लाश एक कुएं से मिली। लाश के हाथ पैर बंधे हुए थे और मुंह पर टेप चिपकी हुई थी। गहन तफ्तीश के बाद पुलिस ने इस मामले में मदरसे के दो मौलवियों रकीमुद्दीन और दिलनवाज को गिरफ्तार किया है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, सेलो टेप और रस्सी का टुकड़ा बरामद किया गया है।
पॉर्न देखने का आदि है मौलवी:
घटना का खुलासा करते हुए एसपी उदयशंकर सिंह ने बताया कि रकीमुद्दीन और दिलनवाज आपस में जीजा साले हैं। इनमें दिलनवाज पॉर्न देखने का आदि है। घटना के दिन भी दिलनवाज ने पॉर्न देखी और मदरसे में पढ़ने वाले मासूम को बंधक बना लिया। दिलनवाज ने उसके साथ कई घंटों तक अप्राकृतिक सम्बंध बनाए। जिसकारण बच्चे की हालत खराब हो गई और उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद दिलनवाज ने पकड़े जाने के डर से रकीमुद्दीन की मदद से बच्चे के मुंह पर टेप लगाकर, उसके पैर बांध दिए। लाश को बोरे में भरकर पास के ही एक कुएं में फेंक दिया।
फिलहाल मौलवी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है।