Saturday, April 5, 2025
Home Breaking-News IGNOU शुरू की भगवत गीता में MA

IGNOU शुरू की भगवत गीता में MA

by Watan Kesari
0 comment

नई दिल्ली।

IGNOU starts MA in Bhagavad Gita :- इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने एक नया मास्टर डिग्री प्रोग्राम, एमए भगवद् गीता स्टडीज (MABGS), लॉन्च किया है। यह प्रोग्राम जुलाई 2024 सेशन से ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड में शुरू होगा। इच्छुक छात्र IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर इस प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं। दिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से अलग-अलग अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) प्रोग्राम में डिग्री लेने का अवसर देती है।

IGNOU ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि यह प्रोग्राम 500 सीटों के लिए उपलब्ध होगा और इसकी अवधि दो साल होगी। प्रोग्राम में कुल 80 क्रेडिट्स होंगे और फिलहाल यह हिंदी माध्यम में उपलब्ध है। भविष्य में इसे अंग्रेजी माध्यम में भी उपलब्ध कराने की योजना है। इस बार के सत्र में IGNOU ने भगवद् गीता में MA प्रोग्राम लॉन्च किया गया है। इससे पहले किसी भी यूनिवर्सिटी में श्रीमद्भागवत गीता डिग्री कोर्स को लेकर कोई डिग्री नहीं थी। हालांकि DU, JNU, BHU समेत कई विश्वविद्यालयों में इसे वैकल्पिक विषय के तौर पर जरूर पढ़ाया जा रहा था।

इस प्रोग्राम का पूरा नाम एमए भगवद् गीता अध्ययन (M.A. Bhagavadgita Studies या MABGS) है। एमए भगवद् गीता अध्ययन प्रोग्राम को प्रोफेसर देवेश कुमार मिश्र ने विकसित किया है, जो इसके कोऑर्डिनेटर भी होंगे। इस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री या उसके समकक्ष कोई कोर्स करना अनिवार्य है। फीस की बात करें तो इस प्रोग्राम की सालाना फीस 6300 रुपये है, यानी कुल 12600 रुपये में छात्र यह डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। IGNOU की 81वीं एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में इस प्रोग्राम को लॉन्च करने का निर्णय लिया गया था। इसके अलावा, IGNOU ने इस सत्र में 13 और नए प्रोग्राम भी लॉन्च किए हैं, जिनकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

प्रोग्राम की डिटेल्स

मोड- ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL)
स्कूल- स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज
अवधि-2 साल
माध्यम- हिंदी
स्पेसलाइजेश- भगवद् गीता स्टडीज
विवरण- MA भगवद् गीता स्टडीज (MABGS)
पात्रता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री या उच्च डिग्री.
फीस – 6300/- रुपये प्रति वर्ष प्लस पंजीकरण/विकास शुल्क लागू होने पर.

नई दिल्ली से संवाददाता आकाश शर्मा की रिपोर्ट।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups