नई दिल्ली।
Gangster ‘Kala Jathedi’ came out of jail for 6 hours, burnt his mother :- कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी अपनी माँ के अंतिम दर्शन के लिए गुरुवार को 6 घण्टे के लिए जेल से बाहर आया। इस दौरान दिल्ली से सोनीपत तक कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।
बता दें कि सोनीपत के गांव जठेड़ी के रहने वाले इस गैंगस्टर की मां ने बुधवार को गलती से कीटनाशक पी लिया ,जिससे उसकी मौत हो गई। मां की मौत के बाद काला जठेड़ी को गुरुवार को जेल से 6 घंटे की पैरोल मिली। कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर संदीप को सोनीपत लाया गया। सोनीपत आने के बाद गैंगस्टर ने मां को मुखाग्नि दी।