हापुड़।
After operation, bandages were left in the patient’s stomach.:- हापुड़ के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान एक मरीज के पेट में पट्टियां छोड़ दीं। पोल खुलने पर मरीज के परिजनों ने अस्पताल पर खूब प्रदर्शन किया।
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र का है। कोतवाली के सामने स्थित वैलनेस हॉस्पिटल में करीब 10 दिन पहले फ्रीगंज रोड निवासी पूनम का अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था। परिजनों ने बताया कि जब पूनम को लेकर अस्पताल आए तो डॉक्टरों ने मरीज की गंभीर हालत बताकर जल्दी ऑपरेशन करने के लिए कहा था। इसपर परिजनों ने ऑपरेशन के लिए हां कर दी। ऑपरेशन के बाद भी जब पूनम की हालत बिगड़ने लगी , तो डॉक्टरों ने उन्हें वहां से धमका कर भगा दिया।
जब परिजन पूनम को लेकर दूसरे अस्पताल पहुंचे। वहां जांच के बाद बताया गया कि मरीज के पेट से काफी मात्रा में ड्रेसिंग (बैंडेज) हैं। इसके बाद आनन फानन में दोबारा ऑपरेशन करके बैंडेज निकाली गईं। इसके बाद मरीज के परिजन वैलनेस हॉस्पिटल पहुंचे और दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग करने लगे। हंगामा देख वहां से डॉक्टर फरार हो गए।
हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बूझकर शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।