प्रतापगढ़।
Inspector’s arrogance – pushed down the wall :- उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा कोतवाली स्थित शेरगढ़ गांव में एक दरोगा की दबंगई बक मामला सामने आया है। एक वीडियो में दरोगा गुस्से में खुद ही एक निर्माणाधीन दीवार गिराता दिखाई दे रहा है। दरोगा का नाम मनोज कुमार बताया जा रहा है।
पीड़ित परिवार ने इस दरोगा की शिकायत उच्चाधिकारियों से कर दी है। वीडियो वायरल होने के बाद से चर्चा है कि जो पुलिस ऐसे मामलों को राजस्व का बता कर अपना पल्ला झाड़ती दिखती है , वहीं दरोगा ने किसके आदेश पर दीवार गिराई। सवाल उठ रहे हैं कि यदि कोई अवैध निर्माण ढहाना ही था, तो प्रशासन का कोई अधिकारी क्यों मौजूद नहीं था?