हाथरस।
CM YOGI IN HATHRAS :- हाथरस में सत्संग में मची भगदड़ से हुए वीभत्स हादसे के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंचे। यहां पहुंचकर सीएम ने पीड़ित परिजनों व घायलों से मुलाकात कर सबका हाल जाना। इसमें बाद उन्होंने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से गहन चर्चा की।
121 की मौत:
सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि इस हादसे में 121 श्रद्धालुओं की मौत हुई है, जोकि यूपी के साथ ही हरियाणा, राजस्थान और एमपी के रहने वाले थे। यूपी में हाथरस, बदायूं, कासगंज, अलीगढ़, एटा, ललितपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, गौतमबुद्धनगर समेत 16 जनपदों के भी श्रद्धालु हादसे का शिकार हुए हैं। 121 में से 6 मृतक अन्य राज्यों से थे। यह दुखद और दर्दनाक घटना की तह तक जाने के लिए शासन स्तर पर व्यवस्था बनाई। पहले राहत और बचाव अभियान को चलाने का फैसला लिया गया।
बक्शे नहीं जाएंगे दोषी:
सीएम योगी ने घोषणा की कि इस पूरे हादसे की न्यायिक जांच कराई जाएगी। हाईकोर्ट के एक जज की अध्यक्षता में यह कमेटी जांच करेगी। जो भी दोषी होगा, उसे सजा देना और इस तरह के हादसे दोबारा न हों, इनके बारे में सुझाव-एसओपी बनाई जा सके, यह सुनिश्चित किया जाएगा। एडीजी आगरा की अध्यक्षता में एक एसआईटी गठित की है, जिसने रिपोर्ट दी है और इस घटना की तह तक जाने को कहा गया है।
उन्होंने आगे कहा कि घटनास्थल को भी मैंने जाकर देखा, लेकिन हादसे के कारणों की प्रारंभिक व्यवस्था देखी जा सके, इसके लिए मैं वहां गया था। जांच के लिए कुछ विेशेष दल बनाए गए हैं, जो अपनी-अपनी कार्रवाई शुरू करेंगे।