नई दिल्ली।
Kejriwal’s judicial custody extended till July 12 :- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बुधवार को भी कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार (3 जुलाई) को केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 12 जुलाई तक बढ़ा दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की उस याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया जिसमें उन्होंने मांग की है कि मेडिकल बोर्ड से परामर्श के दौरान उनकी पत्नी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित होने की इजजात दी जाए। कोर्ट इस पर छह जुलाई को फैसला देगा। बता दें कि आबकारी नीति मामले में ईडी ने 21 मार्च 2024 को उन्हें गिरफ्तार किया था।