बिहार।
Female doctor cuts lover’s private part :- आदतन नेताजी लोगों से किए वादे भूल ही जाते हैं। लेकिन नेतागीरी के ये हथकंडे रिश्तों में काम नहीं आते। ऐसे ही वादाख़िलाफ़ एक नेताजी को अपनी डॉक्टर प्रेमिका से किया वादा तोड़ना भारी पड़ गया। डॉक्टर ने गुस्से में उसका प्राइवेट पार्ट ही काट दिया।
मामला सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र की है। यहां एक महिला डॉक्टर का एक वार्ड पार्षद से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नेताजी डॉक्टर से लगातार शादी का वादा करते रहे और टालमटोल करते रहे। थककर डॉक्टर प्रेमिका ने रजिस्टर्ड शादी की बात की, जब नेताजी इस बार अपने वादे से मुकरे , तो गुस्से में प्रेमिका ने उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला।
पार्षद की हालत गंभीर:
घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर मढ़ौरा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। जख्मी वार्ड पार्षद बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा था। पुलिस ने घायल वार्ड पार्षद को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मढ़ौरा पहुंचाया, जहां से छपरा भेज दिया गया। छपरा में चिकित्सकों ने जांच के बाद वार्ड पार्षद को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया।
महिला हिरासत में:
महिला डॉक्टर का कहना था, “मैंने तुम्हारे लिए अपना घर-द्वार छोड़ दिया, लेकिन तुम मेरे नहीं हुए।” पुलिस ने आरोपी महिला डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल इस मामले में मढ़ौरा थाना की पुलिस महिला डाक्टर से पूछताछ कर रही है।