नई दिल्ली।
Shed collapsed in Hotel Hyatt Regency :- राजधानी दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस स्थित फाइव स्टार होटल हयात रीजेंसी में सोमवार देर रात ये हादसा हो गया। घटना में होटल में ही ठहरे एक पति-पत्नी के घायल होने की सूचना है।
मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि पुलिस थाना आरके पुरम में लगभग रात 8:56 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें छत गिरने और हयात होटल में रह रहे पति-पत्नी का घायल होने की सूचना मिली।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर पाया कि घायलो को पहले ही वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था। घायलों की पहचान अमित जैन उम्र 42 वर्ष निवासी लुधियाना और उनकी पत्नी श्रीमती रेवा जैन उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल का दौरा कर फोरेंसिक जांच की गई, होटल की छत गिरने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम में अभी तक पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। डीसीपी ने बताया कि कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।