बंदायू।
Two youths were washed away in Ganga while immersing ashes, one died :- सोमवार की सुबह आगरा के थाना सहायगंज क्षेत्र के रामनगर के रहने वाले बृज मोहन अपने स्वर्गीय पिता खुशहाल सिंह की अस्थियां विसर्जित करने थाना उझानी क्षेत्र के कछला भागीरथी गंगा घाट पर बस द्वारा करीब 60 लोग आए थे । अस्थियां विसर्जित करने के बाद गंगा स्नान कर सभी लोग धर्मशाला में खाना बना रहे थे तभी साथ आए 25 वर्षीय शनि पुत्र भगवान सिंह व 26 वर्षीय अजप पुत्र सतीश गंगा स्नान करने चले गए । तभी दोनों गहरे पानी में डूबने लगे । युवको को डूबते देख घाट पर मौजूद गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी और गंगा में डूब रहे अजय को सकुशल गंगा से बाहर निकाल लिया ।
लेकिन तब तक शनि गंगा में डूब गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे शनि के शव को गंगा से बाहर निकाला और उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां डॉ० आकांक्षा ने शनि को मृत घोषित कर दिया । शनि की मौत से साथ आए लोगों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं शनि की मौत की खबर परिजनों को दी । शनि की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।