मिर्जापुर।
Gangrape in mirzapur:- दिल्ली की एक नर्सिंग छात्रा उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर अपने घर के निकली। मिर्जापुर में कुछ देर से पहुंची, लिहाजा किसी भी सवारी में बैठने से डरना भी लाज़मी था। इतनी ही देर में एक ऑटो आया जिसमें दो सवारी पहले से बैठी थीं । चालक स्थानीय भाषा बोल रहा था। लड़की का भय कुछ कम हुआ और वो ऑटो में सवार हो गई।
उसे क्या पता था कि पहले से बैठी सवारी और चालक तीनों मिले हुए हैं। अचानक ऑटो एक सुनसान जगह की ओर मुड़ गया और फिर लड़की के साथ जो दरिंदगी हुई ,वो रौंगटे खड़े कर देने वाली है। इन दरिदों ने न सिर्फ लड़की के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया बल्कि उसके पैसे तक लूट लिए।
बताया जा रहा है अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा दिल्ली में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई करती थी। 26 जून को दिल्ली से ट्रेन में सवार होकर वाराणसी पहुंची। वाराणसी से किसी वाहन से मिर्जापुर के बॉर्डर टेंगरा मोड़ पहुंच कर घर जाने के लिए वाहन की इंतजार कर रही थी। इस दौरान एक ऑटो आने पर छात्रा ने अदलहाट जाने की बात कही तो, ऑटो चालक जाने को तैयार हो गया।
ऑटो में चालक समेत तीन लोग सवार थे। उस ऑटो में घर जाने के लिए छात्रा भी बैठ गई। ऑटो चालक अदलहाट ले जाने की बजाय दूसरे रास्ते होते हुए जयापट्टी गांव के तरफ एक सुनसान स्थान पर ले गया। वहां ऑटो चालक और सवार अन्य दो व्यक्तियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद छात्रा के पास रखे 50 हजार रुपये लूट भाग निकले।
किसी तरह छात्रा ने घर पहुंच कर परिजनों को बताया। परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंचे, तो थाने में पहले छेड़खानी और लूट का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ डब्बल, जितेंद्र कुमार जितेंद्र जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ गोलू और बृजेश कुमार सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी अदलहाट थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि 26 जून को ऑटो सवार नर्सिंग के छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।