Friday, April 11, 2025
Home Breaking-News BSA के ही फर्जी साइन कर पहुंच गया BSA ऑफिस.. और फिर….

BSA के ही फर्जी साइन कर पहुंच गया BSA ऑफिस.. और फिर….

by Watan Kesari
0 comment

 सिद्धार्थनगर।

 BSA Office Siddharth nagar:- सिद्धार्थनगर जिले के बीएसए ऑफिस मे 2015 बैच मे हुई 12460 अध्यापक  भर्ती मे चयनित अभ्यर्थीयों के स्कूल आबंटन मे फर्जी अभिलेखों के सहारे नियुक्ति पाने पहुँचे एक जालसाज युवक को बीएसए ऑफिस के कर्मचारियों ने पकड़ लिया। और पुलिस के हवाले कर विधिक कार्यवाही के लिए तहरीर दी है। बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया युवक वाराणसी के राजवारी गाँव का रहने वाला है। इसका नाम आफाक अहमद है।

यह शनिवार को सिद्धार्थनगर जिले के बीएसए ऑफिस मे चल रहे स्कूल आबंटन मे बीएसए एवं पटल सहायक के जाली हस्ताक्षर वाला नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचा और सारे अभिलेखों को पटल सहायक को देकर स्कूल आबंटित करने की मांग की। पटल सहायक को नियुक्ति पत्र मे बीएसए के साइन फर्जी लगने पर उसने बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय के जानकारी दी। अपने फर्जी साइन देखकर  बीएसए ने तत्काल पुलिस बुलाकर इस युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही प्रार्थना पत्र देकर विधिक कार्यवाही की मांग की है।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups