नई दिल्ली,(लोकेश कुमार)।
Announcement of compensation to those who lost their lives in rain in Delhi:- दिल्ली में पहली ही बारिश में पिछले कुछ दिनों से जलसंकट से जूझ रही दिल्ली को जलसंकट का रूप देखने को मिला। जलभराव, सड़क धंसने और जलजमाव से राजधानी दिल्ली में हाहाकार मच गया। कई जान भी चली गईं,लेकिन सरकार ने जान की कीमत अदा करने का ऐलान कर दिया है।
देश की राजधानी में पहली ही बारिश ने ये ज़ाहिर किया कि विभागों और सरकारों ने सिर्फ हीलाहवाली की। सरकारें एक दूसरे पर कीचड़ उछालती रहीं और दिल्ली में पानी भर गया। लेकिन किसी ने अपनी गलती न स्वीकारी। किसी ने भी आगे बढ़ कर ये न कहा कि लापरवाही हुई है। बस मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है। दिल्ली सरकार ने बाकायदा बारिश में जान गंवाने वालों के परिजनों 10 -10 लाख देने का ऐलान कर दिया है।
अब से इस बात की गारंटी है कि आने वाले समय में बारिश यदि अपना रौद्र रूप दिखाती भी है , तो आप की जान की कीमत अब से 10 लाख रुपए है।