श्रावस्ती।
flood in rapti river :- श्रावस्ती और नेपाल के पहाड़ों में लगातार हो रही दो दिनों से मुसलाधर बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिये हैं जिसको देखते हुए राप्ती नदी खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है वही राप्ती का पानी कई गांव में घुसने लगा है जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में लगातार दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है । वही नेपाल के पहाड़ों पर भी बारिश के चलते राप्ती अपने रौद्र रूप में आ गई है जो खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है । राप्ती नदी का पानी कई गांव में भी घुसने लगा है । जिससे गांव में हाहाकार मचा है । राप्ती नदी का गांव में पानी घुसने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। बताते चलें राप्ती नदी पर बन रहा सिसवारा पुल पर भी कहीं ना कहीं खतरे का निशान मंडराता हुआ नजर आ रहा है । जिसको बचाने के लिए सेतु निर्माण की टीम लगी हुई है। वही जिलाधिकारी अजय द्विवेदी ने क्षेत्रो का दौरा कर राहत बचाव मे लगे टीमों क़ो अलर्ट कर दिया है