बिहार।
Fourth bridge collapsed in Bihar in 10 days :- बिहार में इन दिनों पुलों को मानों किसी का श्राप लग गया है। लगातार पुल पर पुल भहै जा रहे हैं। प्रशासन से लेकर सरकार तक टेंशन में हैं। पिछले 10 दिनों में 4 पुल ज़मीदोज़ हो चुके हैं। ये चौथा हादसा किशनगंज जिले से सामने आया है। यहां गुरुवार को कनकई और महानंदा नदी को जोड़ने वाली एक छोटी सहायक नदी पर बना पुल ढह गया। किशनगंज के डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि जिले के बहादुरगंज ब्लॉक स्थित 70 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा एक पुल गिर गया है। यह पुल 2011 में मडिया नामक छोटी सहायक नदी पर बनाया गया था। मडिया नदी कनकई को महानंदा नदी से जोड़ती है।
ये भी पढ़ें:-उद्घाटन से पहले ही नदी में बह गया 12 करोड़ का पुल
डीएम के अनुसार नेपाल (NEPAL) में भारी बारिश यहां के नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। इस कारण पुल का एक पिलर नदी की तेज धारा को बर्दाश्त नहीं कर पाया और धराशायी हो गया। वर्ष 2011 में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से निर्माण किया गया था। हालांकि इस हादसे में किसी के भी घायल होने या जानमाल की क्षति की कोई सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें:-बिहार में पुल गिरने की हैट्रिक, एक हफ्ते में तीसरा पुल ढहा
10 दिन में चौथा हादसा:
बता दें कि बिहार में पिछले एक सप्ताह में पुल गिरने के तीन हादसे सामने आ चुके हैं। अररिया, सिवान और मोतिहारी के बाद अब किशनगंज में भी पुल ढह गया है।