सोनभद्र।
एक आशिक़ की आशिक उस वक़्त धुंआ हो गई, जब उसकी तीन बच्चों वाली शादीशुदा प्रेमिका अपना ससुराल छोड़ बारात लेकर उसके घर आ धमकी। मोहल्ले में अचानक बैंड व डीजे की आवाज और एक सजी धजी दुल्हन देखकर सभी दंग रह गया। आशिक फरार हो गया और शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा।
मामला सोनभद्र जिले के रावटसगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खलियारी मार्केट का है। जहां एक प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने के लिए उसके घर तक पहुंच गई। बताया जा रहा है प्रेमिका अपने हाथ में सिंदुर लिए ढोल नगाड़े के साथ प्रेमी के घर पहुंची। इधर उसकी हरकतों से परेशान होकर प्रेमी के परिजन घर छोड़कर चले गए व प्रेमी ने हंगामे को देखते हुए पुलिस को फोन कर बुला लिया है। वही उक्त सूचना पर स्थानी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद महिला प्रेमी पर गंभीर आरोप लगा रही है। उसका कहना है कि प्रेमी उसके साथ 9 सालों उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा है।
सूत्रों के अनुसार बता दें कि महिला और उसका प्रेमी पहले से ही शादीशुदा है। प्रेमी से महिला की मुलाकात 2014 में हुई थी इस दौरान प्रेमी ने महिला के मांग में सिंदुर भरकर शादी की और उसके साथ 9 सालों से शारीरिक संबंध बनाता रहा। एक दिन शारीरिक संबंध बनाने के दौरान प्रेमी ने उसका वीडियो बनाकर पति को भेज दिया। जिसके बाद पति ने महिला को छोड़ दिया, फिर उसने प्रेमी को अपने साथ घर में रखने की बात कही पर प्रेमी ने यह कहकर मना कर दिया कि वो पहले से ही शादीशुदा है।
अब प्रेमिका का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है । लोग अलग अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहें हैं ।