नोएडा।
अभी तो बरसात का आगाज ही हुआ है। हल्की बारिश में ही बिजली विभाग की लापरवाही सामने आने लगीं हैं। खुले ट्रांसफार्मर के चलते आज सुबह एक युवक करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

घटना सेक्टर 39 थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 45 की सदरपुर कालोनी में गली नम्बर 5 की है। यहां बरसात के कारण खुले में रखे ट्रांसफार्मर में करंट आ गया, जिसकी चपेट में एक युवक आ गया। आनन फानन में उसे नज़दीक के भारद्वाज अस्पताल ले जाया गया ,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक का नाम उमेश शर्मा (35) बताया जा रहा है। उमेश वहीं अपने परिवार के साथ रहता है। उमेश की अभी 3 साल पहले ही शादी हुई थी। उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।