कानपुर।
CM Yogi distributed AC helmets to traffic personnel :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चिर परिचित अंदाज़ में गर्मी निकालने वाला बयान आज यूपी पुलिस पर चरित्रार्थ होती दिखाई दी। हालांकि सीएम योगी का ये कदम यूपी पुलिस के लिए बेहद राहत भरा है। दरअसल , गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को एसी हेलमेट वितरित किए। ये हेलमेट विशेष रूप से धूप और गर्मी से बचाव के लिए ही डिजाइन किए गए हैं। उम्मीद है कि इस पहल के बाद पुलिसकर्मी लंबे समय तक आरामदायक स्थिति में काम कर सकेंगे। यह पहल पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और उनकी कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए की गई है।
हैदराबाद में बने हैं हेलमेट:
आपको बता दें कि इस खास हेलमेट का निर्माण हैदराबाद की एक कंपनी ने किया है। इस हेलमेट में जहां एक मोटर लगी है, वहीं सिर के पास पंखा है। आंखों के पास एक ट्रांसपेरेंट कवर है। एक हेलमेट की कीमत 12 से 16 हजार रुपये बताई जा रही है। इसमें लगी बैटरी एक बार चार्ज करने पर आठ घंटे तक चलती है।
कानपुर के ट्रैफिककर्मी को पहनाया :
गुरुवार को सीएम योगी ने कानपुर ट्रैफिक पुलिस के आरक्षी सुगौरव तिवारी को हेलमेट पहनाया। इस दौरान सीएम ने कहा कि कानपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कर्मचारी कल्याण के लिए एसी हेलमेट प्रदान करने की अभिनव पहल की गई। इसका निर्माण हैदराबाद की कंपनी ने किया है। कानपुर मेट्रो में काम कर रही एफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर ने कानपुर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए सीएसआर गतिविधि के माध्यम से सहयोग दिया है।

इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि कानून का राज सुशासन की पहली शर्त है। इसके लिए सुरक्षा व संरक्षा का बेहतर वातावरण होना चाहिए। सुरक्षा का वातावरण राज्य का दायित्व है। हमारी पुलिस इसका बखूबी निर्वहन करती है। समय के अनुरूप पुलिस का आधुनिकीकरण कर सकें, यह मांग लंबे समय से चली आ रही थी। प्रधानमंत्री ने डीजी कॉफ्रेंस में देश भर के पुलिस महानिदेशकों के सामने कानून के परिवर्तन के साथ ही स्मार्ट पुलिसिंग की नई अवधारणा पर आधारित नई दृष्टि दी थी। उन्होंने स्ट्रिक्ट एंड सेंसेटिव, मॉडर्न एंड मोबाइल, अलर्ट एंड अकाउंटेबल, रिलायबल एंड रिस्पांसिव, टेक्नोसेवी और ट्रेंड होने की बात कही थी। यूपी पुलिस ने इन सभी बातों को अक्षरशः उतारने का प्रयास किया है।
फ्लीट में शामिल होंगे 6278 वाहन:

सीएम योगी ने कहा कि हमने यूपी-112 के रिस्पांस टाइम को कम करने और पीआरवी-112 की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया। सात वर्ष में फोर व्हीलर के साथ टू व्हीलर भी शामिल किया गया, जिससे गली-मोहल्लों तक पीआरवी आमजन की सेवा के लिए पहुंच सके। कोरोना काल में लॉकडाउन के समय यूपी पुलिस का पीआरवी 112 सुर्खियों में बना था। लोगों ने पुलिस बल के सेवा भाव को देखा था। जिन गली-मोहल्लों में फोर व्हीलर नहीं जा सकती, वहां टू व्हीलर की सुविधा पहुंची। अगले तीन वर्ष का बड़ा कार्यक्रम शासन ने तय किया है। इस फ्लीट में 6278 फोर और टू व्हीलर उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास प्रारंभ किया है। इस वर्ष 1778 फोर-टू व्हीलर को फ्लीट का हिस्सा बनाने वाले हैं।
कार्यक्रम में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव (गृह) दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, एडीजी यूपी 112 नीरा रावत आदि मौजूद रहे।