Thursday, April 3, 2025
Home Breaking-News राहुल गांधी हाज़िर हों…इस मामले में कोर्ट ने किया तलब

राहुल गांधी हाज़िर हों…इस मामले में कोर्ट ने किया तलब

by Watan Kesari
0 comment

सुल्तानपुर।

Sultanpur court summoned Rahul Gandhi ;- कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी को सुल्तानपुर की एमपी एमएलए ((MP-MLA COURT) कोर्ट ने 2 जुलाई को तलब किया। मानहानि के इस मामले में राहुल गांधी बीते 20 फरवरी से जमानत पर चल रहे हैं।

दरअसल साढ़े 5 वर्ष पूर्व कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान एक प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने तत्कालीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह (AMIT SHAH) पर एक आपत्तिजनक बयान दिया था। इसी बयान से आहत होकर सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद  दाखिल किया था, जिसे कोर्ट स्वीकार कर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया था। इस मामले में राहुल गांधी बीते फरवरी माह में सुल्तानपुर के दीवानी न्यायालय पहुंचे और अपनी जमानत करवा ली है। इस मामले में फाइल बयान मुलजिम में लगी हुई है। इसी मामले में सुल्तानपुर के रहने वाले राम प्रताप सुत राम नेवाज़ ने अपने को पक्षकार बनाए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राम प्रताप का पत्र खारिज कर दिया। अब इस मामले में दो जुलाई को सुनवाई होगी और राहुल गांधी को अपना बयान दर्ज करने के लिए व्यक्तिगत रूप से कोर्ट ने उन्हें तलब किया गया है।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups