मुजफ्फरनगर।
National athlete arrested with fake currency notes:- उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर मे एस ओ जी और ए टी एस सहारनपुर की संयुक्त टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी है दोनो की संयुक्त टीम ने एथलीटिक्स के एक नेशनल खिलाड़ी को उसके साथी सहित नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया एस ओ जी और ए टी एस सहारनपुर की संयुक्त टीम पकड़े गये खिलाडी के कब्जे से 77500 रुपये के नकली भारतीय नोट एक बाईक, पेन कार्ड, आधार कार्ड आदि बरामद किये है
दरअसल जनपद मुज़फ्फरनगर की पुलिस लाइन में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने एक प्रेस वार्ता का मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एसओजी मुजफ्फरनगर व एटीएस सहारनपुर की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए जाली करेंसी नोटों को बाजार में खपाने वाले 2 आरोपियों को चरथावल रोड काली नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 77500/- रुपये जाली करेंसी, 2 मोबाईल फोन, 03 एटीएम कार्ड, 01 मोटरसाईकिल बरामद किये गये है। जिसमे फुलेन्द्र उर्फ कोच पुत्र बाबूराम निवासी नुमाइस कैम्प मुज़फ्फरनगर और सद्दाम पुत्र हारून को गिरफ्तार किया गया है। जिसमे पकड़ा गया फुलेंद्र उर्फ कोच मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट स्टेडियम में एथलीट का कोच है और वह नेशनल प्लेयर भी है। जोकि सलीम व मुजम्मिल से नकली करेंसी लेकर मुजफ्फरनगर में खपाने का कार्य करते थे। जिसमें पुलिस द्वारा फरार आरोपियों सलीम एवं मुजम्मिल की तलाश भी शुरू कर दी है।