Friday, April 4, 2025
Home Breaking-News ‘लो बजट’ के ‘नकली हेलीकॉप्टर’ से ला रहा था दुल्हनिया , पुलिस ने काटा 18 हज़ार का चालान

‘लो बजट’ के ‘नकली हेलीकॉप्टर’ से ला रहा था दुल्हनिया , पुलिस ने काटा 18 हज़ार का चालान

by Watan Kesari
0 comment

देवरिया।

MODIFIED HELICOPTER IN DEVARIYA:- शादी समारोहों में आमतौर पर धूमधाम, दिखावा, हो हल्ला आज कल कोई नई बात नहीं है। शादी को इवेंट बनाकर यादगार बनाने का चलन है। कोई महंगी कार से अपनी दुल्हनिया लाता है ,तो कोई हेलीकॉप्टर से। लेकिन उत्तरप्रदेश के देवरिया में हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाने का लो बजट शौक एक बारात के रंग में भंग डाल गया। कम बजट में ‘नकली हेलीकॉप्टर’ जब सड़क पर चल रहा था , तब पुलिस ने चालान काट दिया।

मामला देवरिया जिले के बघौचघाट का है। बताया जा रहा है कि यहां से 22 जून को एक बारात रुद्रपुर गई थी। निकाह सम्पन्न होने के बाद बारात विदा हुई और जब दूल्हा-दुल्हन ‘मोडीफाइड हेलीकॉटर’ में सवार होकर सड़क मार्ग से निकले तो देवरिया शहर में इंट्री करते ही सुभाष चौक के पास पुलिस ने उसे रोक लिया। 

ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह की नजर पड़ी तो वे गाड़ी का कागज मांगने लगे, जिस पर ड्राइवर कागज नहीं दिखा सका। इस पर ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन ले लिया। उन्होंने कार को मॉडिफाई करने और आरटीओ विभाग व ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर गाड़ी का 18 हजार का  चालान काट दिया। पुलिस ने तत्काल कैश के तौर पर 5 हजार जुर्माना जमा कराकर उसकी रसीद ड्राइवर को पकड़ा दी गई, बाकी राशि बाद में जमा करने के बाद गाड़ी को छोड़ दिया गया।  

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, गाड़ी को सीज नहीं किया गया क्योंकि उसमें फैमिली बैठी हुई थी और बारात लेकर लौट रहे थे। 

क्या है ‘नकली हेलीकॉप्टर’ का राज ?

दरअसल, इस नकली हेलीकॉप्टर को कार मॉडिफाई करके बनाया गया था। पुलिस की पूछताछ में पता चला की यह कार दिल्ली के किसी मन्नू कुमार गोयल के नाम से परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड है। इसे देवरिया जिले का तरकुलवा निवासी अर्जुन नाम का युवक चलवा रहा था। शादी-ब्याह में इसे महंगे दाम में बुक किया जाता है। इसमें दूल्हा बारात लेकर जाता है और  दुल्हनिया लाता है।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups