नई दिल्ली/ रायबरेली।
Youth took death selfie on the banks of Ganga :- कभी कभी जबान का कहा सच भी हो जाता है। रायबरेली में गंगा किनारे 3 युवकों की एक वीडियो ने ये साबित कर दिया। युवकों ने वीडियो बनाते हुए कहा कि
देखो ये हम लोग आए हैं यहां गंगा नहाने…ये हम हैं ,,ये मोहम्मद तौहीद हैं और ये हैं मोहम्मद शान….हम लोगों की आज यहां जाएगी जान। ये शब्द मोहम्मद फहाद के शायद आखिरी शब्द थे, उसके बाद फहाद के दो दोस्तों की सच मे गंगा में डूबने से जान चली गई। अब इस मौत की सेल्फी का वीडियो वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार ,पयागपुर गंगा घाट पर मतीनगंज निवासी मोहम्मद तौहीद पुत्र मोहम्मद तौफीर, मोहम्मद फहाद पुत्र अरशद निवासी मखदुमपुर एवं मोहम्मद शान पुत्र नौशाद, जो कि दिल्ली में रहता है अपने मामा उस्मान निवासी कोला बुढनपुर के यहां आया हुआ था।
तीनों युवक शनिवार दोपहर पयागपुर गंगा नदी के तट पर घुमने पहुंचे और सभी फोटो सेशन करने लगे। वहीं सेल्फी लेने के चक्कर में संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद तीनों गंगा की धारा बह गए। फहाद ने तो तैर कर किसी तरह आपनी जान बचा ली,लेकिन उसके अन्य दो साथी गंगा नदी की धारा में समा गए।
लगभग 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम ने रविवार सुबह दोनों डूबे युवकों के शव को बरामद किया।