Thursday, April 3, 2025
Home Breaking-News दिल्ली से गंगा किनारे जाकर युवकों ने ली मौत की सेल्फी , 2 की मौत

दिल्ली से गंगा किनारे जाकर युवकों ने ली मौत की सेल्फी , 2 की मौत

by Watan Kesari
0 comment

नई दिल्ली/ रायबरेली।

Youth took death selfie on the banks of Ganga :- कभी कभी जबान का कहा सच भी हो जाता है। रायबरेली में गंगा किनारे 3 युवकों की एक वीडियो ने ये साबित कर दिया। युवकों ने वीडियो बनाते हुए कहा कि 

देखो ये हम लोग आए हैं यहां गंगा नहाने…ये हम हैं ,,ये मोहम्मद तौहीद हैं और ये हैं मोहम्मद शान….हम लोगों की आज यहां जाएगी जान। ये शब्द मोहम्मद फहाद के शायद आखिरी शब्द थे, उसके बाद फहाद के दो दोस्तों की सच मे गंगा में डूबने से जान चली गई। अब इस मौत की सेल्फी का  वीडियो वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार ,पयागपुर गंगा घाट पर मतीनगंज निवासी मोहम्मद तौहीद पुत्र मोहम्मद तौफीर, मोहम्मद फहाद पुत्र अरशद निवासी मखदुमपुर एवं मोहम्मद शान पुत्र नौशाद, जो कि दिल्ली में रहता है अपने मामा उस्मान निवासी कोला बुढनपुर के यहां आया हुआ था। 

तीनों युवक शनिवार दोपहर पयागपुर गंगा नदी के तट पर घुमने पहुंचे और सभी फोटो सेशन करने लगे। वहीं सेल्फी लेने के चक्कर में  संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद तीनों गंगा की धारा बह गए। फहाद ने तो तैर कर किसी तरह आपनी जान बचा ली,लेकिन उसके अन्य दो साथी गंगा नदी की धारा में समा गए।

 लगभग 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम ने रविवार सुबह दोनों डूबे युवकों के शव को बरामद किया। 

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups