मुजफ्फरपुर।
Muzaffarpur love affair scandal :- बिहार के मुजफ्फरपुर में प्यार और धोखे की बेहद अजीब कहानी सामने आई है। जहां पर एक महिला का पति अपनी नाबालिग साली संग फरार हो गया और कुछ दिन बाद उसकी मां उसके ससुर यानि अपने समधी संग भाग गई। अब प्यार के इस चक्रव्यूह के भेदन के लिए महिला की शिकायत पर पुलिस कमान संभाले हुए है।
साली को लेकर भागा दिल्ली:
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला सुधा की शादी भगवानपुर गांव के रहने वाले छोटू कुमार से हुई थी। शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था और दोनों को एक बेटी भी हुई। इसी बीच छोटू को अपनी 13 साल की साली से इश्क़ हो गया। दोनों फोन पर लंबी लंबी बातें करने लगे। पीड़िता के अनुसार, साली के प्यार में पागल पति उससे दूरी बनाने लगा और बात-बात पर उसके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। तीन जून को छोटू अपनी साली को लेकर फरार हो गया और दोनों ने मुजफ्फरपुर स्टेशन के पास शादी कर ली। शादी के बाद दोनों दिल्ली चले गए।
मां ने कर दिया और बड़ा कांड:
पीड़िता की तकलीफ यहीं कम न हुई । उसे इससे भी बड़ा झटका तो तब लगा जब उसने अपनी मां को अपनी छोटी बहन को वापस लाने के लिए भेजा। दअरसल पीड़िता के ससुराल गई उसकी मां के दिनों तक वापस न लौटी। ढूंढने के बाद में पीड़िता महिला को पता चला कि उसकी मां भी उसके ससुर बिराजी भगत के साथ दिल्ली भाग गई है।
पुलिस जुटी जांच में:
अब पीड़िता आरोप है कि उसकी मां ने ही पति छोटू और उसकी बहन की शादी करवाई है। और बाद में उसके ससुर संग फरार हो गई। फिलहाल, उसके आवेदन पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।